Wednesday, 5 March 2025

जांच टीम ने वैष्णवी मिष्ठान लिया था नमूना, माह बीत जाने के भी नहीं आया रिपोर्ट

सरताज आलम

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।

जांच टीम द्वारा वैष्णवी मिष्ठान भण्डार के नमूना प्रयोगशाला लखनऊ भेजने के दौरान।

नगर पंचायत डुमरियागंज के खीरा मण्डी स्थित वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर मिलावटी मिष्ठान के निर्माण पर शिकायत हुई थी। आपको बता दें कि 15 जनवरी को हुई शिकायत हुई थी और 25 जनवरी को जांच टीम डुमरियागंज स्थित वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर पहुंची थी। नगर पंचायत डुमरियागंज वार्ड नं0-03 हबीबुल्ला नगर में वैष्णवी मिष्ठान भण्डार है। जांच टीम ने खोया, पनीर, छेना का नमूना प्रयोगशाला लखनऊ भेजा था। वहीं एक माह बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी डुमरियागंज जयप्रकाश ने बयान में कहा था कि एक माह में रिपोर्ट आ जानी चाहिए। आखिर वैष्णवी मिष्ठान डुमरियागंज पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं किया गया? सूत्रों की माने तो खाद सुरक्षा विभाग की सह पर नकली मिठाई की बिक्री व निर्माण चल रहा है। मिलावटी मिठाई खाने से प्रति दिन लोगों स्वास्थ्य के साथ घटना हो सकता है। क्या डुमरियागंज में सुरक्षा विभाग  किसी बड़े घटना होने का इंतजार टक्कर रहा है। आखिर कब और कैसे वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर कार्यवाही होगी।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...