Saturday, 12 April 2025

सीएम द्वारा दिलाई मृतक सुनील वर्मा को 5 लाख की आर्थिक मदद

* हियुवा प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक श्यामधनी राही व ब्लॉक प्रमुख जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा ने सीएम की मुलाकात। 

सरताज आलम 
सिद्धार्थनगर।

सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान हियुवा प्रभारी राघवेन्द्र सिंह, विधायक श्यामधनी राही व लवकुश 
ओझा।

लखनऊ में प्रदेश प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही व ब्लाॕक प्रमुख जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ से विगत दिनों जनपद सिद्धार्थनगर में घटित घटनाओं की जानकारी दिया, जिसपर मुख्यमंत्री ने कपिलवस्तु विधानसभा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना का तुरन्त संज्ञान लेते हुए स्व0 सुनील वर्मा के परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने ग्राम बचड़ा बचड़ी में हुए गौकशी जैसे जघन्य अपराध का संज्ञान भी लिया। साथ ही अन्य जनपदों की घटनाओं पर भी जानकारी दिया। गुरुवार को सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत प्रभंजन वर्मा की निर्मम हत्या की जानकारी भी दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिशीघ्र हत्यारों को पकड़ कर जेल भेजें। 

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...