Saturday, 12 April 2025

प्राइवेट विद्यालयों द्वारा अभिभावकों के शोषण के दृष्टिगत राष्ट्रपति को प्रत्यावेदन

 
बांसी (उमेश वाणी) - आजाद अधिकार सेना ने जोनल अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में देश के विभिन्न बोर्ड के प्राइवेट विद्यालयों में किए जा रहे अभिभावकों के शोषण के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद

राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र श्रीवास्तव को सौंपा। 
   प्रत्यावेदन में कहा गया कि शिक्षा के अधिकार कानून को ताक पर रखकर पिछले कुछ वर्षों से अलग-अलग बोर्ड की मान्यता वाले विद्यालयों में बच्चों और अभिभावकों का नाना प्रकार से शोषण किया जा रहा है.  बच्चों से मासिक शुल्क के रूप में रु 3000 से रु 25000 प्रति माह मासिक शुल्क वसूला जा रहा है. इसी प्रकार बोर्ड की कम दर की पुस्तक की जगह बाहर के प्रकाशकों से अनावश्यक रूप से महंगी पुस्तक खरीदी जा रही हैं.  मनचाही दुकानों से कमीशन लेकर महंगे दर पर स्कूल ड्रेस बनवाए जा रहे हैं. एडमिशन चार्ज के नाम पर भारी धनराशि साल दर साल वसूली जा रही है। प्रत्यावेदन के माध्यम से उक्त विन्दुओं की ओर राष्ट्रपति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आजाद अधिकार सेना ने की गई संबंधित कार्रवाई से आमजन को श्वेत पत्र के माध्यम से अवगत कराने की मांग की है। इस दौरान जिला प्रभारी उपेन्द्र चतुर्वेदी, कुसुम लोधी, रोहित दुबे, राहुल गौतम, रामरूप, रेणु आदि उपस्थित रहे।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...