* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।
* युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहलवान मौजूद रहें।
सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांसद पाल, अभय सिंह व अन्य।नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम में पीपीएस पब्लिक स्कूल शोहरतगढ़ की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। वहीं बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त छात्राओं ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते बच्चे।
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य सूर्यकान्त उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की पाठशाला विद्यालय है और जब विद्यालय के कार्यक्रमों में कर्मठ जुझारु साथी साथ हों, तो कार्यक्रम स्वयंमेव प्रेरणास्पद बन जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर सबसे पहले सरस्वती वन्दना, गणेश वन्दना व स्वागत गीत आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। बेटी को पढ़ाइए जरुर कविता, आरती, सौम्या, छबि, आराध्या, सोनम, महिमा, अनन्या, स्वरा, अर्चिता एवं उनकी साथियों ने जोरदार तालियां बटोरी। मंच का संचालन एंकर इमरान खान व कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप कुमार ने किया। जबकि पीपीएस महोत्सव में आयें हुए अतिथियों का प्रबन्धक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक गण।इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, रिंकू पाल, मुरारी सिंह, रामकेश पाण्डेय, सतीश मिश्रा, उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार, प्रबन्धक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, अध्यक्ष कृष्ण देव मिश्रा, संरक्षक राम अचल श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सूर्यकान्त उपाध्याय, संदीप, कैलाश गुप्त, दिनेश कुमार, राहुल चौधरी, अमरेन्द्र सिंह, सारिका श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, रेनू वर्मा, अनीता, फिरदौस बानो, सौम्या, खुशी, पुष्पांजलि, प्रतिभा, अनीता, सरवन पाण्डेय, अर्जुन चौधरी, अनिल पाठक, अमरनाथ दूबे, विजय पाण्डेय, विरेन्द्र, शानू उमर, ओमप्रकाश, रोहित चौरसिया एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment