सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
👉 50 रुपये महंगा हुआ घरेलू सिलेण्डर -
केन्द्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेण्डर की कीमत में ₹50 प्रति सिलेण्डर की बढ़ोतरी की है। यह नई दर 8 अप्रैल 2025 से पूरे देश में लागू हो जायेगी। इस फैसले से हर उस परिवार को सीधा असर होगा जो रसोई गैस का इस्तेमाल करता है।
* नई दरों के बाद प्रमुख शहरों में कीमतें इस प्रकार होंगी :
👉 पहले भी हो चुकी है बढ़ोतरी :
गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने त्योहारों से ठीक पहले सब्सिडी कम करने और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने के चलते एलपीजी के दामों में संशोधन किया था। अब एक बार फिर आम लोगों की जेब पर असर डालने वाला यह फैसला सामने आया है।
👉 आम आदमी की चिन्ता बढ़ी :
तेल और गैस की कीमतों में बार-बार हो रही बढ़ोतरी से मध्यम वर्ग और गरीब तबके की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। घरेलू उपभोक्ताओं का कहना है कि महीने का बजट संभालना अब चुनौती बनता जा रहा है। खासकर रसोई खर्च पर इसका सीधा असर पड़ा है।
👉 सरकार की सफाई :
सरकारी सूत्रों का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय कच्चे तेल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और परिवहन लागत में इजाफे के कारण घरेलू एलपीजी सिलेण्डर की कीमतें बढ़ाई गई हैं। हालांकि उज्ज्वला योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को सीमित राहत दी जा सकती है, लेकिन व्यापक तौर पर यह बढ़ोतरी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
👉 आगामी चुनावों से पहले दबाव में सरकार ?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी वर्ष में महंगाई पर काबू पाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर सकता है।
No comments:
Post a Comment