Showing posts with label सिद्धार्थनगर/बस्ती/खलीलाबाद. Show all posts
Showing posts with label सिद्धार्थनगर/बस्ती/खलीलाबाद. Show all posts

Wednesday, 5 July 2023

लोकसभा चुनाव के दौरान योगी सरकार की नई कैबिनेट में मिल सकती है विनय वर्मा को जगह

जनता के दिलों में बसने एवं दिनों-रात मेहनत करने से योगी जी को आया बहुत पसन्द


सरताज आलम

सिद्धार्थनगर

योगी सरकार के लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे कार्यकाल में सिद्धार्थनगर को इस बार विशेष प्राथमिकता मिलने के संकेत अभी से शुरू हो गये हैं। योगी सरकार के लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे कार्यकाल में कुछ विधायकों को मन्त्रिमण्डल में शामिल होने के लगातार संकेत मिल रहे हैं। दूसरी तरफ एनडीए की सहयोगी अपना दल के विधायक को भी मन्त्री बनाने की चचायें काफी तेज हो गयी है। पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना दल के साथ मिलकर काफी अच्छा प्रदर्शन किये थे। अपना दल से चुनाव लड़ने वाले विधायक विनय वर्मा को मंत्रीमण्डल में शामिल करने की संभावनाये काफी प्रबल नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही इस बात के संकेत दे दिये थे कि इस बार मंत्रिमण्डल में सहयोगी दलों को साथ लेकर चला जायेगा। अगर योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान भाजपा हाईकमान सहयोगी दलों को मंत्रिमण्डल में जगह देती है तो विधायक विनय वर्मा के मंत्री बनने की संभावनायें काफी प्रबल हैं। विधायक विनय वर्मा परिवार के साथ सेक्टर 20 में रहते हैं और पिछले कई सालों से  विनय वर्मा पूर्वांचल में राजनीति कर रहे हैं। विधायक विनय वर्मा मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। विनय वर्मा गोरखपुर से पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। इस बार विधायक विनय वर्मा ने सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। अपना दल के विधायक विनय वर्मा ने सपा के प्रत्याशी को बड़े अंतर से चुनाव में हराया था। जनता के दिलों में बसने एवं दिनों-रात मेहनत करने से इन बातों को योगी जी बहुत पसन्द आया है।

Wednesday, 9 June 2021

ग्रामीणों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए खंड विकास अधिकारी मिठवल पहुंचे गांवों मेंं

 दुर्गेश मूर्तिकार

 


सिद्धार्थ नगर, मिठवल । ग्रामीणों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार 09-06-2021 को खंड विकास अधिकारी मिठवल रघुनाथ सिंह ने कई गांवो का दौरा करके लोगों के बीच मे फैली गलतफहमी को दूर किया। इस दौरान कुदारन खास, अहिरौली तिवारी ,बुढापार कोटिया गडोरी  ,पिडवा धमरमपुरवा, प्रतापपुर, भावपुर, बभनी नानकार और तिलांगे गांव गए।इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रधानों को लेकर गांव के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया ।लोगों से कारण पूछने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।इस पर बीडीओ साहब ने कहा कि हम ,एडिओ साहब,सिक्रेटरी और आपके ही गांव के काफी लोग टीका चुके हैं और अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।सरकार का काम सुरक्षा देना है आप सभी लोग टीकाकरण करा लें।टीकाकरण ही बचाव का एकमात्र विकल्प है। इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि हमारा मृत्यु हो जाएग तब क्या होगा इसपर बीडीओ रघुनाथ सिंह ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। तो उसने कि लिखित दे दो ।इस पर भी बीडियो साहब लिखित देने को राजी हो गए

Saturday, 13 March 2021

तेज आंधी और पानी ने गेहूं के फसलों को रौंदा

 राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर ।शुक्रवार शाम करीब 06 बजे के बाद आए आए तेज आंधी और पानी ने जहां मौसम को खुशगवार बना दिया वही दूसरी तरफ बडे रकबे मे गेहूं के फसलों को जमीन पर लिटा दिया।इससे फंसलों की उपज पर असर पडना तय है।

लगातार 03 दिन से बह रही तेज पुरुवाई से मौसमविदों का कान खडा था।बारिश के साथ हवा चलने की सूचना भी मिली थी अचानक शुक्रवार की शाम मौसम का मिजाज बदला, पश्चिम तरफ से गरज के साथ आंधी पानी का मिजाज काफी तल्ख नजर आया।इससे मटर,सरसो के साथ गेहूं पर काफी असर दिखलाई पडा । खरीफ की फसलों मे मंदी से जूझ रहे किसानों पर नई विपदा लेकर आई है।देर से बोई गई फसलों मे फूल लेने के समय ही फसलों के गिरने से बालियों मे लगने वाले दाने कमजोर पड जाएंगे।और गिरे हुए गेहूं के फली के भी कमजोर होने का खतरा बना रहता है।डुमरियागंज क्षेत्र के समाज सेवी और कृषक अभय राम पांडेय का कहना है कि पिछले साल और अधिक नुकसान हुआ था, खेती भगवान के हाथ मे है नुकसान तो हुआ ही है।बढती लागत गिरता बाजार प्राकृतिक आपदा से किसानों का हाल बेहाल है।जिले के प्रत्येक गांवो मे गेहूं के फसलो को गिरने की सूचना मिल रही है।ज्यादातर काश्तकार इसे प्राकृतिक आपदा समझ कर अपने भाग्य को कोस रहे हैं उधर किसान क्रेडिट कार्ड पर फसलों की बीमा करा कर रूपया लेकर बैठी कंपनियां और बैंक खामोश होकर प्राकृतिक आपदा मे अपना सुअवसर तलाश रही हैं।

Monday, 7 December 2020

किसानों को अपंग करके बरबाद कर रही है भाजपा सरकार- कमाल अहमद खान

बाँसी । प्रदेश समाजवादी पार्टी युवजनसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमाल अहमद खान ने किसानों के क़ानून वाले बिल पर बयान देते हुए कहाँ की किसानों को बर्बाद करना चाहती है भाजपा की सरकार भाजपा के लोगों के पास कोई विजन नहीं है मुल्क के इकोनामी की हालत बद से बदतर होती जा रही है सरकार द्वारा बनाए जा रहे किसान विरोधी कानून से किसान बहुत परेशान हैं आज ऐसी स्थिति है की किसानों को धरना प्रदर्शन करते हुए भारत बन्द का ऐलान करना पड़ा देश के प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था लेकिन दुगनी करने के बजाय काला कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया जारहा है। इस दौरान कहाँ वहीं दूसरी तरफ नौजवानों से रोजगार छीनने का काम इस भाजपा सरकार ने जो किया है देश की जनता और छात्रों और बेरोजगारों को महंगाई पर अंकुश न लगा कर परेशान करने काम किया है इस दौरान कमाल खान ने कहाँ की यह सरकार लगातार किसानों से वार्ता तो करती है लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं करती है यहाँ किसानों के साथ धोखा हो रहा है किसान भारत देश की एक बड़ी ताकत है लेकिन सरकार द्वारा इन किसानों पर लाठियां चलाई जा रही हैं जिसकी मै समाजवादी सिपाही इस पर कड़ी निंदा करता हूँ।


लम्बे समय से अवरोधित जमीनों का समाधान करा के एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने नए निर्माण के लिए खोल दिए मार्ग

बांसी। कुछ दिनों के लिए बांसी तहसील का कमान्ड पाए डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी पहले ही दिन अपने तेवर मे नजर आए हैं।पहले दिन सरकारी जमीन को कूटरचित तरीक़े से भूमाफिया के खिलाफ एक्शन लेने के साथ वर्षों से अटकी सरयू नहर की फंसी बजरडीह माइनर का मार्ग समझा बुझाकर प्रशस्त किया है।आज मंगलवार को प्राप्त सूचना मे तहसील बांसी अंतर्गत ग्राम मसीना में विद्युत उपकेंद्र के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिससे आसपास के 20 से अधिक गांव को सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी। ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव करा कर जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित कर दिया गया है। विद्युत विभाग का मंतव्य लेकर विद्युत उपकेन्द्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।इसी क्रम मे बांसी चौकी डिडई ग्राम करसडा अंतर्गत लगभग 200 मीटर लोक निर्माण विभाग की सड़क की पटाई नहीं हो पा रही थी।जिसे किसान को समझा-बुझाकर समाधान करा दिया गया है। मौके पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ,नायब तहसीलदार बांसी ,चौकी इंचार्ज लड़ाई उपस्थित थे।तहसील बांसी अंतर्गत थाना डिडई बनाए जाने हेतु ग्राम डिड़ई में 0.443 हे0 भूमि पुनर्गृहीत की गई थी ।इस भूमि का माननीय उच्च न्यायालय में हफीजुल्लाह द्वारा स्थगन प्राप्त कर लिया गया था ,जिसे हफीजुल्लाह से वार्ता कर मामले का समाधान करा लिया गया है। हाफिजुल्लाह द्वारा भी थाना डिडई बनाए जाने का सहयोग देने के साथ में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से रिट को वापस ले लिया ,जिसके कारण थाना डिडई बनाए जाने का रास्ता पूर्णतया साफ हो गया है। ग्राम प्रधान डिडई द्वारा भी पूर्णतया सहयोग देने का आश्वासन दिया है। राजस्व विभाग के अनुसार मौके पर भूमि खाली है, किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं है। इस प्रकार थाना डिडई बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है


Sunday, 6 December 2020

स्कार्पियो और बुलेट की जबर्दस्त टक्कर से 01 की मौत तो दूसरा घायल


बांसी। एनएच 233 पर रविवार को सुबह 9.15 पर हुई भीषण दुर्घटना ने एक उभरते हुए नौजवान को मौत की नीद सुला दिया तो दूसरा अस्पताल मे जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। मृतक संजय पटेल (28) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकटा के टोला मध्यनगर का रहने वाला था। रोज की तरह बस्ती मे खोले हुए प्रतिष्ठान के लिए जा रहे थे।लोगों के अनुसार रोज अपने कार से बस्ती तक जाते थे परंतु आज बुलेट बाइक से जा रहे थे अभी डिडई और खैरटिया के बीच पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही स्कार्पियो से जबरदस्त तरीक़े से टकरा गई। मिलनसार व्यक्तित्व का होने के कारण हादसे की सूचना पाकर गांव सहित क्षेत्र के लोग दहल गए। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली की डिडई चौकी इंचार्ज भानू प्रताप सिंह ने बुलेट,स्कार्पियो के साथ शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। दूसरा घायल व्यक्ति रूधौली थाना क्षेत्र के गांव पिपरपतिया का निवासी है।जिसको खून से लथपथ स्थित में अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देखकर गोरखपुर रिफर कर दिया गया।


Saturday, 5 December 2020

मलौली मे काश्तकारों को समझा- बुझा कर एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने माइनर का कार्य करवाया प्रारंभ

बांसी।तहसील अंतर्गत बाजारडीह माइनर 20 वर्षों से अधिक समय से मात्र 100 मीटर माइनर ग्राम मलौली मे नहीं खुद पा रहा थी, जिसे मौके पर पक्षों को संतुष्ट कर रिपोर्ट बनाकर संतुष्ट कर माइनर के निर्माण का कार्य प्रारंभ एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने शुर करा दिया। यह माइनर बाजारडीह से जगदेई गांव तक 4.4 किलोमीटर है। इस माइनर के नहीं खुदने से 20 से अधिक ग्राम के किसान सिंचाई की समस्या का सामना कर रहे थे।अब उनको सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।मौके पर गौरव सहायक अभियंता सरयू नहर खंड बांसी ,थानाध्यक्ष बांसी मोहम्मद अजीज कानूनगो उपस्थित थे। किसान शब्बीर आलम ,जुनेद आलम आदि जो 20 वर्ष से माइनर का निर्माण का रोके हुए थे संतुष्ट होकर के निर्माण कार्य खुद प्रारंभ कराने में सहयोग दिया।


बांसी तहसील के भू माफियाओं पर कसा शिकंजा -01पर 05 लाख की जमानती सहित गुंडा गैगस्टर की प्रकृया शुरू

 बांसी। तहसील अंतर्गत राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा ग्राम मसीना सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर पट्टाधारक ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा था।जिसके दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सरकारी जमीन के संरक्षण हेतु पांच ₹500000 की दो जमानती दाखिल करने हेतु राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा को 107/116 मे नोटिस जारी किया गया है ताकि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध दावा किसी के द्वारा प्रस्तुत न किया जा सके। साथ ही गरीब पट्टे धारकों को जमीन का धंधा करने वाले लोग अनावश्यक परेशान न कर सके। संज्ञा नित हुआ है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा चकबंदी विभाग से सरकारी भूमि पर अवैध नाम चढ़ाकर और कोर्ट प्रक्रिया का अनुचित लाभ लेकर तथा फर्जी इंद्राज करा कर सरकारी भूमि को हथियाने का प्रयास किया है, यह जमीने ग्राम मस्जिद दिया , नदया,मसीना खास आदि गांव में मौजूद है। साथ ही तहसील बांसी के बॉर्डर क्षेत्र जिला बस्ती में भी सरकारी भूमि से हेराफेरी की शिकायतें प्राप्त होना बताया गया है। इसलिए तहसीलदार बासी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा की उक्त गांव में जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि एंटी भू माफिया अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए गुंडा गैंगस्टर आदि अधिनियम में म कार्रवाई की जा सके।ग्राम मसीना के गरीब किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर जमीन का धंधा करने वाले लोगों को जमीन कब्जा करने की नियत से कुछ दिन पूर्व प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष पथरा एवं थाना कोतवाली बांसी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा के विरुद्ध आज तक दर्ज मुकदमों की सूची प्रस्तुत करें।साथ ही नियमानुसार बंदूक लाइसेंस स्तरीकरण की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करें।


डिस्ट्रिक्ट जज ने दीवानी अदालत के लिए अधिग्रहित जमीन का किया निरीक्षण

एस डीएम ने 18 एकड जमीन को ऐतिहासिकता के पथ पर किया अग्रसर


डुमरियागंज । तहसील अंतर्गत दीवानी न्यायालय बनाए जाने के दृष्टिगत जिला जज महोदय सिद्धार्थनगर के निर्देश पर सिविल जज जूनियर डिविजन डुमरियागंज द्वारा राज्य सरकार की 18 एकड़ संपत्ति का निरीक्षण किया गया और सहमति व्यक्त की गई अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय का पत्र प्राप्त होने पर जिला जज महोदय द्वारा भी निरीक्षण जल्द ही किया जाएगा। तहसील डुमरियागंज के अधिवक्ताओं की मांग पर तहसील के समीप दीवानी न्यायालय बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।तहसील डुमरियागंज अंतर्गत परिवहन स्टैंड डुमरियागंज के पीछे राजस्व ग्राम माली मैंनहा में लगभग 18 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है जिस पर दीवानी न्यायालय बनाए जाने हैं हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया गया है ।यह जमीन तहसील बार एसोसिएशन डुमरियागंज की मांग पर उपलब्ध कराई गई है।यह भूमि स्वतंत्रता पूर्व एवं स्वतंत्रता के पश्चात द जानसन एग्रीकल्चर स्कूल अंग्रेजों के नाम से रही है जिसे लगभग सन 1976 में गलत तरीके से पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज के नाम से करा ली गई थी । जिसे निरस्त कर निरस्त कर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की संपत्ति घोषित किया गया है।ब्रिटिश हुकूमत की समाप्ति के पश्चात समस्त ब्रिटिश संपत्तियां राज्य सरकार में निहित हो गई थी परंतु उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में राज्य सरकार में निहित होने से छूट गई थी।जिसका लाभ लेकर पीपुल्स इंटर कॉलेज ने अपने नाम करा लिया था ,जिसे निरस्त कर राज सरकार की संपत्ति घोषित किया गया है।इस भूमि से डुमरियागंज का ऐतिहासिक गौरव संबंधित है ।इसी भूमि पर प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष 1857 में लड़ा गया था जिसमें एक अंग्रेज अधिकारी की मौत हो गई थी और कई भारतीय शहीद हुए थे। इस भूमि को पुनः रा्य सरकार उत्तर प्रदेश मे निहित कर दिया गया है ।इससे शहीदों की सस्मृति के साथ प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष का इतिहास भी जीवित रहेगा और पर्यटन का केंद्र बनेगा। दीवानी न्यायालय बनाने के लिए भी जमीन उपलब्ध हो जाएगी।


Friday, 4 December 2020

परेड ग्राउण्ड के निरीक्षण मे पुलिस कप्तान ने ली सलामी

सिद्धार्थनगरः आज दिनांक 04-12-2020 को श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक,सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया । जवानों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए महोदय द्वारा सभी जवानों को परेड ग्राउण्ड पर दौड़ाया गया उसके बाद उन्हें तेज,धीरे चाल में चलाकर ड्रिल कराया गया तदोपरान्त महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार व स्टोर का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने आस-पास की जगहों को साफ व स्वच्छ रखे जिससे पुलिस लाइन में किसी प्रकार की गंदगी न फैले । इस परेड व निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बांसी श्री अरुण चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष थाना सिद्धार्थनगर, लोटन,मोहाना,कपिलवस्तु, उसका बाजार, महिला थाना, बांसी व प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।


Thursday, 3 December 2020

इस पक्की रोड से अच्छा तो पहले खडंजा ही था,दुर्दशा का शिकार हुआ बेंवा से परसा पंडित मार्ग

डुमरियागंज।ग्राम सभा परसा पंडित को डुमरियागंज बस्ती मार्ग से गांव को जाने वाली सड़क की हालत जैसे पहले था उसी तरह फिर से हो गई है ।बेवां चौराहे से होकर परसा पंडित गांव जाने वाली सडक पर लोगों का आना जाना बराबर लगा रहता है ।अब तो लोग कह रहे हैं कि इससे अच्छा खडंजा ही था । इसका निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कुछ ही वर्ष पूर्व किया गया था।निर्माण के बाद जिम्मेदारों ने कभी उस तरफ झांकने की भी कोशिश नही की है ।नतीजतन आने जाने वाले राहगीरों को चोटिल होना पड़ता है। कोई गंभीर दुर्घटना का शिकार ना हो इसके लिए ग्राम सभा के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने आवाज उठाया है।ओम प्रकाश मिश्रा रामनिवास मिश्रा मोहम्मद इलियास अवध राम शर्मा राम कुमार सोनी रामकरण दिलीप कुमार मिश्रा शिवकरण मिश्रा आदि लोगों ने सड़क का पुनः एक बार रिपेयर होने के लिए विभाग से मांग की है ।इस बारे मे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शुक्ल ने कहा कि वो मार्ग जिला पंचायत के निर्माण क्षेत्र मे है वही रिपेयर कर सकते हैं।


पत्रकार की निर्मम हत्या में शामिल अपराधियों पर कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को ग्रामीण पत्रकार

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन


डुमरियागंज। बलरामपुर जनपद के कोतवाली देहात अंतर्गत कलवारी गांव में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक के साथ एक अन्य को जिंदा जलाए जाने के संबंध में गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित डुमरियागंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई व पीड़ित परिवार को सुरक्षा तथा पचास लाख रूपये आर्थिक मदद किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से संगठन के संरक्षक नफासत रिज्वी और रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट और हत्या की घटनाएं प्रकाश में आती रहती है जिसको लेकर समाचार संकलन में पत्रकारों में दहशत का माहौल है। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए जिससे पत्रकार अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व नि. महामंत्री असगर जमील रिज्वी ने कहा है कि मृतक पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा के साथ-साथ पचास लाख रूपये की आर्थिक मदद मुहैया कराए। इस दौरान जामिन रिज्वी, पंकज दुबे, अनुराग श्रीवास्तव, इंतजार हैदर, मगन पांडेय, मन बहाल दुबे, तौकीर असलम, राहुल सोनी, राहुल पांडे आदि मौजूद रहे।पत्रकार की निर्मम हत्या में शामिल अपराधियों पर कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन डुमरियागंज। बलरामपुर जनपद के कोतवाली देहात अंतर्गत कलवारी गांव में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक के साथ एक अन्य को जिंदा जलाए जाने के संबंध में गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित डुमरियागंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई व पीड़ित परिवार को सुरक्षा तथा पचास लाख रूपये आर्थिक मदद किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से संगठन के संरक्षक नफासत रिज्वी और रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट और हत्या की घटनाएं प्रकाश में आती रहती है जिसको लेकर समाचार संकलन में पत्रकारों में दहशत का माहौल है। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए जिससे पत्रकार अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व नि. महामंत्री असगर जमील रिज्वी ने कहा है कि मृतक पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा के साथ-साथ पचास लाख रूपये की आर्थिक मदद मुहैया कराए। इस दौरान जामिन रिज्वी, पंकज दुबे, अनुराग श्रीवास्तव, इंतजार हैदर, मगन पांडेय, मन बहाल दुबे, तौकीर असलम, राहुल सोनी, राहुल पांडे आदि मौजूद रहे।


महगाई का एक और तगडा झटका, रसोई गैस हुई 50 रुपये महगी

सिद्धार्थनगरः महंगे दाल सब्जी से लड रहे नागरिकों पर गैस कंपनियों ने 50 रूपये प्रति बाटल का दाम बढाकर एक और झटका दे दिया है। नियम के मुताबिक 01 तारीख को गैस के दामों को लेकर निर्णय लिया जाता है।कुछ महीनों से गैस के रेट मे न्युनाधिक बढोत्तरी हो रही थी परंतु इस बार एकाएक 50 रपये की बढोत्तरी हो गई । वितरण कंपनियों के तरफ से खोले गए एजेंसियों की भी अपनी रेट सूची अलग-अलग है ।इसमे से कुछ लोग 672 रूपए ले रहे हैं तो कोई सीधे 700 रूपये की कीमत मे बाटला दे रहे हैं।अब नई कीमतों मे 50 रूपये की बढोत्तरी करके सभी ले रहे हैं।होम डिलीवरी का अपना अलग रेट है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी दुकान खोले कुछ लोग 30 से 50 रूपये अधिक ले ले रहे है।बैंक खाते मे वापस आने के नाम पर बहुत लोगों ने बतलाया कि कुछ नहीं आ रहा है तो कुछ लोगों ने कहा कि 05 से07 रूपये आ रहा है।कोरोना काल की मंदी ,ऊपर से मंहगाई ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है अब रसोई की मंहगाई ने एक और तगड़ा झटका दे दिया है।परंपरागत रूप से अपनी रसोई को जलाकर पेट भरने वाले ग्रामीणों को प्रदूषण सफाई के नामपर मुफ्त बाटला वितरित किए कंपनियों की जिम्मेदारी अपने फायदे के लिए है।नागरिकों के जीने के अधिकार का संरक्षण कराना सरकार का दायित्व है अब सरकार ही व्यापारी बन जाए तो जनता को मंहगाई के चक्की मे पिसना तय है।


Wednesday, 2 December 2020

बढनी कोल्ड स्टोर के लिए शुरु हुआ प्रशासनिक पहल

सिद्धार्थनगरः विकास खण्ड डुमरियागंज के ग्राम बढ़नी कठौतिया 1988 में बना शीतगृह का निरीक्षण किया गया l पीसीएफ के गोदाम इंचार्ज द्वारा गया की कोल्ड स्टोरेज 4000 मीट्रिक टन की क्षमता का हैं जो 1988 में बन कर तैयार हुआ l जिसमे आलू रखा जाता था l 1994 में आलू सड जाने एवं अत्यधिक नुकसान हो के कारण ये बंद हो गया l वर्तमान में इसकी मशीन एवं बिल्डिंग खराब हो गई है l मौके पर उपस्थित श्री राकेश एवं सुखराम आदि किसानों द्वारा कोल्ड स्टोरेज को पुनः चालू कराने का अनुरोध किया गया l जिला मैनेजर पीसीएफ को निर्देशित किया गया कि इसके सम्बन्ध में जिलाअधिकारी महोदय से शासन को पत्र प्रेषित करते हुए प्रारम्भ कराने की कार्यवाहीं करे l


विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 55 प्रतिशत मतदान, लखनऊ स्नातक खंड सीट पर सबसे कम मतदान मात्र 34 फीसद हुआ

उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ ने इस चुनाव में अपना समर्थन ओमप्रकाश शर्मा (शर्मा गुट) के अधिकृत प्रत्याशियों को दिया था जिसमें सभी निर्वाचन खण्डों में संस्कृत शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शर्मा गुट के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया इस दौरान उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री वृजेश कुमार पाण्डेय ने संगठन के समस्त पदाधिकारिगण का आभार व्यक्त किया और कहां की शर्मा गुट के प्रत्याशी गण कि जीत पक्की है इन्हें कोई रोक नही सकता मतगणना तो मात्र औपचारिकता हैं इसी कड़ी में बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में 55.47 फीसद वोट पड़े। सुबह आठ बजे से सांय पांच बजे तक वोटिंग में गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट पर सबसे अधिक 73.94 फीसद मतदान हुआ। सबसे कम वोट लखनऊ खंड स्नातक सीट पर 36.74 प्रतिशत पड़े। विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआती दो घंटे में मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त रही। सुबह 10 बजे मात्र छह फीसद मतदान हुआ। इसके बाद जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई, मतदान में भी तेजी आ गई। दोपहर 12 बजे तक 20 फीसद व दोपहर दो बजे तक 38 फीसद से अधिक मतदान हुआ। शाम चार बजे तक 52.41 प्रतिशत वोट पड़ गए थे। मतदान में सबसे अधिक सुस्ती नवाबों के शहर लखनऊ की खंड स्नातक सीट पर देखी गई। यहां पूरे प्रदेश में सबसे कम मतदान हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों व मतदाताओं की सुरक्षा के लिए थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्ज, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। पांच खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12,69,817 मतदाताओं के लिए 1808 मतदेय स्थल बनाए गए थे। खंड शिक्षक की छह सीटों में कुल 2,06,335 मतदाताओं के लिए 813 मतदेय स्थल बने थे। चुनाव पर नजर रखने के लिए 11 प्रेक्षक, 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 413 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए थे। चुनाव के लिए कुल 12,319 मतदान कर्मी लगाए गए थे। शांतिपूर्ण रहा मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण रहा। चुनाव में कुल 199 प्रत्याशियों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद हो गई है। अब गुरुवार को इन सीटों की मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छिटपुट मामलों को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जहां से भी प्रत्याशियों की शिकायतें आईं, उसकी जांच करा रहे हैं। मतगणना गुरुवार तीन दिसंबर को होगी। देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है। कहां कितने पड़े वोट सीट का नाम- मतदान प्रतिशत आगरा खंड स्नातक- 41.56 इलाहाबाद-झांसी स्नातक- 41.10 लखनऊ खंड स्नातक- 36.74 मेरठ खंड स्नातक- 42.86 वाराणसी खंड स्नातक- 39.33 आगरा खंड शिक्षक- 70.78 बरेली-मुरादाबाद शिक्षक- 73.48 गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक- 73.94 लखनऊ खंड शिक्षक- 58.99 मेरठ खंड शिक्षक- 62.60 वाराणसी खंड शिक्षक- 68.83। मतदान पर पैनी नजर, 11 प्रेक्षक तैनात : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान पर पैनी नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 11 प्रेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी चुनाव पर नजर रखेंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। साथ ही वहां की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में कुल 848 भारी वाहन, 1754 हल्के वाहन तथा 12,319 मतदान कर्मी लगाए गए। शिक्षक एकता जिन्दाबाद जिन्दाबाद जिन्दाबाद।


एक सींग वाला हिरण मिला घायल अवस्था मे,वन विभाग ने लिया सुपुर्दगी 

डीएफओ आकाशदीप बधावन ने दिखाई सहृदयता


बांसी । सामाजिक वानिकी वन विभाग सिद्धार्थनगर के बांसी रेंज अंतर्गत विकासखंड जोगिया के ग्राम पंचायत मझवन टोला मुर्दहवा मे मंगलवार 01 दिसम्बर को एक अदद सींग वाला हिरण नर पाड़ा घायल अवस्था में मिला। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ आकाशदीप वधावन के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बासी आरपी शुक्ला ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर घायल नरपाड़ा का इलाज कराकर विभाग की सुपुर्दगी में ले लिया गया। जिसे विभागीय कार्यवाही करा कर गोरखपुर वन प्रभाग अंतर्गत विनोद वन में भेजा जाएगा। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में वन दरोगा मंतराम, बीट प्रभारी देवेंद्र शुक्ला के कार्य की ग्राम वासियों द्वारा सराहना की जा रही है।


डिस्टिक ज्युडीशियल कोर्ट मे फैली भ्रष्टाचार की जांच सतर्कता विभाग को

सिद्धार्थनगरःजिला जजी मे भ्रष्टाचार की जाचं सतर्कता विभाग ने शुरू कर दिया है। जांच में सहयोग के लिए बार के सदस्यों को नोटिस भेंजी गई है।जिला जजी सिद्धार्थ नगर मे व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत अधिवक्ताओं की युनियन सिविल सिद्धार्थ वार ऐसोसिएशन ने किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने इसकी जाचं विजिलेन्स हाईकोर्ट को सौंप दी है। विजीलेंस टीम ने अपना डेरा जिले में डाल कर इसकी जांच शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन के लगभग नौ सदस्यों को जांच में सहयोग के लिए नोटिस जारी किया गया है।


Tuesday, 1 December 2020

एमएलसी चुनाव मे 02 बजे तक जिले मे पडे 50 से 80 प्रतिशत मत

सिद्धार्थनगरः एमएलसी चुनाव के लिए चल रहे मतदान मे सोमवार को जमकर वोट पडे।प्रशासनिक देखभाल मे संचालित हो रहे चुनाव प्रकृया मे सोशल डिस्टेंसिग के साथ सिनेटाइजिंग का विशेष ध्यान रखा गया । जिले मे 08 बूथों पर मतदान केंद्र रखा गया है।कुल अंतिम समय प्रकाशित मतदाताओं की संख्या 1375 है ।इसमे सबसे अधिक 305 मतदाता तहसील कार्यालय भवन नौगढ़ मे हैं तो सबसे कम मतदाता निरीक्षण भवन बढनी मे 45 है।जूनियर हाई स्कूल शोहरतगढ़ मे 50 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत भवन खेसरहा मे 80प्रतिशत,बर्डपुर मे 71नौगढ़ मे 65 बांसी मे 62 बढनी मे 72 इटवा मे 75 डुमरियागंज मे 58 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 02 बजे तक 50 से 80प्रतिशत वोट पडने की सूचना मिली है।चुनाव पूरी तरह शांति पूर्वक निपटा ।तहसील की कार्य व्यवस्था प्रभावित रही।


Monday, 30 November 2020

श्रम विभाग ने कैम्प लगाकर लोगो को किया जागरूक

कार्यक्रम में प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग व युवा समाज सेवी प्रत्युष अमर रहे मौजूद


खुनियांव : सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजना को बढ़ावा देने के लिये खुनियांव विकास खण्ड के अंतर्गत ग्रामपंचायत सेमरी में सोमवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी की अध्यक्षता व युवा समाजसेवी चित्रांश प्रत्युष अमर गोल्हौरा एवम अखिलेश मौर्या, की उपस्थिति में कैम्प लगाकर लोगो को रोजगार के लिए जागरूक किया गया तथा श्रम विभाग में श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया जिसमे लोगो को रोजगार के बारे में जानकारी दी गयी तथा युवा समाजसेवी चित्रांश प्रत्युष अमर गोल्हौरा के द्वारा युवाओ को रोजगार के बारे में बताया गया उन्होंने बताया कि आज के दौर में यदि व्यक्ति के पास कोई हुनर हो तो वह रोजगार को आसानी से प्राप्त कर सकता है, रोजगार को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि सरकार स्वरोजगार के तरफ भी बढ़ावा दे रही जिसके लिये सरकार मुद्रा लोन व्यापार लोन आदि तरह की योजनाओं को चलाया जा रहा है जिससे युवाओं को प्रोत्साहन मिले और ज्यादे से ज्यादे लोगो को रोजगार प्राप्त हो उक्त अवसर पर राघवेंद्र सहाय उर्फ राजा भैया , युवा समाजसेवी अखिलेश मौर्या, प्रमोद श्रीवास्तव उर्फ सबलू , अमित त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप राज मौर्या , लालू यादव , आदि लोग उपस्थित रहे।


राधे कृष्णा युवा क्रान्ति फाउण्डेशन ने किया गरीब परिवार के इलाज के लिए सराहनीय कार्य

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैना निवासी रामजीत पासवान पुत्र बद्रीप्रसाद पासवान की स्थिति अत्यंत गम्भीर है। गरीबी के कारण अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं। गांव के कुछ लोग के सहयोग से पूरे गांव में चंदा किया गया खेत गिरवी रखने की बात हो रहीं है। पैरों में किसी प्रकार का इंफेक्शन हुआ और पूरे शरीर को प्रभावित कर दिया। लखनऊ के सुषमा अस्पताल बाराबंकी रोड पर भर्ती है। इनके इलाज के लिए राधे कृष्णा युवा क्रान्ति फाउण्डेशन की ओर से पाच हजार पाच सौ रुपए की उपचार हेतु सहायता की गई।परन्तु इतने से समस्या का समाधान होने वाला नही है। राधे कृष्णा युवा क्रान्ति फाउण्डेशन के संस्थापक जे के यदुवंश ने किया अपील सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि सभी बढ़-चढ़कर यथाशक्ति सहयोग करें ताकि इनका इलाज सुचारू रूप से हो सके और स्वस्थ होकर पूर्व की भांति अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।


उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...